पर्यटन क्विज की सफलता के लिए सम्मिलित प्रयासों की सराहना
उज्जैन । पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा एवं राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक ने पर्यटन क्विज की सफलता के लिये सम्मिलित प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि इस सफलता के लिये टूरिज्म बोर्ड, स्कूल शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और जिला पर्यटन संवर्धन परिषद बधाई के पात्र हैं। टूरिज्म बोर्ड के प्रबन्ध संचालक श्री हरिरंजन राव ने कहा है कि क्विज की सफलता टीम वर्क की भावना से ही सम्भव हुई है।
श्री सुरेन्द्र पटवा ने क्विज के आयोजन के लिये पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि इससे मध्यप्रदेश में टूरिज्म विकास संदेश घर-घर और स्कूल-स्कूल पहुँचा है।