मिट्टी की गणेश प्रतिमा निर्माण का वर्ल्ड रिकार्ड बनेगा
उज्जैन । मंडी परिसर उज्जैन में 22 अगस्त को शहर के दो से ढाई हजार विद्यार्थी आकर एकसाथ मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का निर्माण करेंगे। यह एक वर्ल्ड रिकार्ड होगा। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम इस अवसर पर मौजूद रहकर कव्हरेज करेगी। शासकीय स्कूलों के अलावा प्रायवेट स्कूलों के विद्यार्थी भी सम्मिलित होंगे। निर्माण पश्चात विद्यार्थी ये प्रतिमाएं घर ले जायेंगे। अपने आसपास वितरण भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को स्कूलों से मंडी तक लाने के लिये वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे प्रारम्भ होगा।
एप्को द्वारा प्रशिक्षण
मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण 22 एवं 23 अगस्त को विभिन्न स्कूलों में एप्को द्वारा दिया जायेगा। 22 अगस्त को प्रात: 9 से 10 बजे तक शासकीय कन्या उमावि सराफा, प्रात: 10.30 से 11.30 बजे तक मॉडल उमावि सांवेर रोड तथा अपराह्न 3 से 6 बजे तक लोकमान्य तिलक स्मृति मन्दिर महाराष्ट्र समाज क्षीर सागर पर दिया जायेगा। इसी तरह 23 अगस्त को प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक शासकीय उमावि जाल सेवा निकेतन तथा प्रात: 10.30 से 11.30 बजे तक शासकीय कउमावि दशहरा मैदान में प्रशिक्षण दिया जायेगा।