top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रारंभ हुआ निःशुल्क कोचिंग सेंटर

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रारंभ हुआ निःशुल्क कोचिंग सेंटर


उज्जैन। शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक रूप से कमजोर, होनहार, जरूरतमंद युवा वर्ग को निःशुल्क कोचिंग संस्थान की सौगात बाबा उमाकांत महाराज द्वारा दी गई। बाबा जयगुरूदेव धर्म विकास संस्था द्वारा प्रारंभ की गई निःशुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ मंत्री पारस जैन ने किया। कोचिंग संस्थान पूर्णतः परमार्थी है जहां छात्रों को निःशुल्क परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। साथ ही शिक्षक, प्रशिक्षण देने वाले विषय विशेषज्ञ भी बाबा के ही भक्त हैं। जो इसे गुरू सेवा मानकर शिक्षण सेवा देंगे। प्रथम बैच में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 70 बच्चों का चयन हुआ है जिनकी कोचिंग प्रारंभ होगी। 

महामंत्री राजेन्द्र वर्मा के अनुसार नानाखेड़ा बस स्टैंड के पीछे प्रारंभ हुए इस कोचिंग संस्थान में शहर के विद्यार्थियों के लिए एसएससी, बैंक, एमपी, पुलिस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता विधायक डाॅ. मोहन यादव ने की। मंत्री पारस जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा धर्म और कर्म दोनों विषयों पर दिया जा रहा ज्ञान न केवल युवाओं को संस्कारी बनायेगा बल्कि एक अच्छे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में समाज के भविष्य को सफल, सक्षम, उज्जवल और आत्मनिर्भर बनाएगा। इस अवसर पर महापौर मीना जोनवाल, पार्षद रिंकू बेलानी, एडवोकेट रजत डागर भी उपस्थित थीं। संचालन मीडिया प्रभारी सुनील कौशिक ने किया। प्रस्तावना प्रतिवेदन मृत्युंजय सहाय एवं आभार एवं अतिथि सम्मान महामंत्री राजेन्द्र वर्मा द्वारा किया गया। 

Leave a reply