लाल चुंदड़ी से सजा दादा का दरबार
उज्जैन। नवकार आराधना के पांचवें दिन अवंति पाश्र्वनाथ दादा के दरबार में सोमवार को सभी महिलाये लाल चुंदड़ी में नजर आई। पर्युषण के इस विशेष दिन पर सभी महिलाओं ने प्रभु से जीवन में शुभ और मंगल की प्रार्थना की।
ग्रुप संयोजक अंजू मनोज सुराणा के अनुसार आराधना में प्रथम लकी ड्रा लाल चुंदड़ी विजय कल्पना सुराणा की ओर से उज्जवल जैन को खुला। पाँचवी प्राइज के लाभार्थी अशोक उर्मिला भंडारी रहे। रविवार को 650 लोगों ने प्रभावना का लाभ लिया। प्रभावना ललित मंजू मेहता की और से महेंदी के कोण थे। नवरत्न महिला मंडल, आदिनाथ बहु मंडल, राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर, नया पूरा की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर कार्यक्रम सूत्रधार मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, अंजू सुराणा, राजेंद्र जैन, संतोष सिरोलिया, देवेन्द्र बम, आभा बांठिया, जुली गोलेछा, तारा जैन, मधुलिका सुराणा, राजेंद्र जैन, अजित सुराणा, महेश घुगरिया, अशोक दरड़ा, राजेंद्र सेठिया, प्रदीप नाहटा, ललित कोठारी, नितेश नाहटा, प्रफुल लोढ़ा, जिनेश सराफ, कमलेश जैन मिर्ची वाले, संतोष सालेचा, विनय जैन, जीतेन्द्र जैन, संतोष कोठारी, रंजना सुराणा, ज्योति बम, साधना जैन, सचिन भंडारी, गोरधन नागलेचा, प्रमोद पटवा, मनीषा कोठारी उपस्थित रहे।