top header advertisement
Home - उज्जैन << ज्ञानमंदिर मे म्यूजिकल अक्षयनिधि, आज जन्मोत्सव

ज्ञानमंदिर मे म्यूजिकल अक्षयनिधि, आज जन्मोत्सव


उज्जैन। पर्युषण महापर्व पर नमकमंडी स्थित श्री राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञानमंदिर मे म्यूजिकल अक्षयनिधि के संगीतमयी कार्यक्रम के साथ भगवान महावीर और राजेन्द्र सूरी गुरुदेव की भव्य भक्ति की गयी। दिनेश सोलंकी द्वारा 50 स्तवनो की प्रस्तुति से सभी मन्त्रमुग्ध हो गए ओर चिंतन छोड़ आराधना मे लीन हो गए। वहीं आज मंगलवार को ज्ञानमंदिर में प्रातः 10 बजे जन्म वाचन के साथ प्रभु महावीर का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। 

       म्यूजिकल अक्षयनिधि के अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी, प्रकाश तल्लेरा, सुनील मेहता, शांतिलाल चतर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मंगलाचरण छोटे-छोटे बच्चों ने प्रस्तुत किया। संचालन वीरेन्द्र गोलेचा ने किया तथा अतिथियों का स्वागत अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद अध्यक्ष नितेश नाहटा, ट्रस्टी दीपक डागरिया, संजय कोठारी, नरेन्द्र तल्लेरा, संजय गिरिया, संतोष कोठारी ने किया। कार्यक्रम मे कुल 21 पुरस्कार प्रदान किए गए। नविन बाफना, राजमल कोठारी, नरेंद्र श्रीश्रीमाल, हेमन्त पिपाडा, विजय राठोड़ द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कार दिए गए। मनोज पगारिया, प्रमोद तातेड़, आदित्य भटेवरा एवं अक्षय लोढा द्वारा टिकिट चेक कर विजेताओ के नाम घोषित किये गए जिसमे प्रथम स्थान अर्हम धारीवाल को मिला। रजत मेहता, गुणमाला नाहर, शांतिबेन मेहता, सरला मेहता, मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, राकेश बनवट, अभिषेक सकलेचा, रोमिल जैन, अवि नाहटा, संयम नाहटा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a reply