बॉडी बिल्डिंग खेल को मजबूती प्रदान करने हेतु हुआ ‘जिम सम्मेलन’
उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन द्वारा जिले के विभिन्न व्यायाम केंद्रों का ‘जिम सम्मेलन’ आयोजित किया गया। उज्जैन सहित बड़नगर, नागदा, खाचरौद, घटिया, तराना, महिदपुर, ताजपुर के 80 से अधिक जिम के 123 संचालक एवं कोच उपस्थित रहे। अध्यक्षता इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव ने की। बॉडी बिल्डिंग के प्रादेशिक महासचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बॉडी बिल्डिंग की 30 वर्षीय गतिविधयों एवं उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। भारत में प्रथम बार विश्व के सबसे बड़े आयोजन मिस्टर ओलयम्पिया के मुम्बई में आयोजन की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि आगामी 13 से 15 अक्टूबर 2017 को आयोजन मुम्बई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है। पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह ने बॉडी बिल्डिंग खेल की तकनीकी से सभी को अवगत कराया। नेशनल रेफरी गजेंद्र मेहता ने उज्जैन एवं मध्यप्रदेश में बॉडी बिल्डिंग खेल आयोजन की जानकारी दी। प्रेमसिंह यादव ने घोषणा की कि वार्षिक गतिविधयों एवं परिणाम के आधार पर श्रेष्ठ बॉडी बिल्डर एवं बेस्ट जिम के अवार्ड प्रदान किये जायेंगे। राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सहभागिता करने वाले बॉडी बिल्डर का खर्च संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। पदक प्राप्त करने वाले शरीर साधकों को व्यायाम की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर सहभागी खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष आकर्षक ट्रेक सूट प्रदाय किये जायेंगे। आभार मुजफ्फर हुसेन ने माना। उपस्थित सभी जिम संचालक एवं कोच को खेल मित्र अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम पहलवान, अजय विपट, महेंद्र जैन, सुरेंद्र मालवीय, संजय यादव, भूपेंद्र बेस, देवेंद्रसिंह कुशवाह मौजूद थे।