वरिष्ठों का सम्मान, तुलसी के पौधे वितरित कर मनाई राजीव गांधी जयंती
उज्जैन। ग्राम पंचायत उंडासा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान कर मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों को तुलसी के पौधे भी वितरित किये गये। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सचिव नरेन्द्र कछवाय के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में पूर्व सरपंच रमेश शर्मा, सरपंच मनोज मालवीय, सुधीर शर्मा, हाजी पप्पू पटेल, सरपंच रईश पटेल, पूर्व सरपंच बनेसिंह दरबार, राधेश्याम पाटीदार, गजराजसिंह पंवार, शैतानसिंह बन्दरखा, जयराम मालवीय, तेजराम बारोलिया, कमल मालवीय, चितुलाल, अजीज पटेल, जीतेन्द्र पंवार, इस्लाम पटेल आदि उपस्थित थे। यह जानकारी जितेंद्र पंवार और वीरेंद्र सिंह पंवार ने दी।