top header advertisement
Home - उज्जैन << संगीतमय जाप के साथ हुई नवकार आराधना

संगीतमय जाप के साथ हुई नवकार आराधना


उज्जैन। दानीगेट स्थित अवंति पाश्र्वनाथ के दरबार में चल रही नो दिवसीय नवकार आराधना में रविवार को भक्तिमय संगीतमय जाप हुए इस दौरान 500 से अधिक आराधकों ने आराधना की। आराधना में लकी ड्रा में प्रथम इनाम सोने का पेंडिल खुला। ग्रुप संयोजक अंजू मनोज सुराणा के अनुसार आराधना में मनोहर इंदु महिला मंडल की उपस्थिति अनुमोदनीय रही। प्रथम लकी ड्रा सोने का पेंडिल संजय संगीता नाहर की और से था जो कीर्ती सालेचा को खुला। चैथा प्राइज अभय ममता दाता की ओर से रहा। दो प्रभावना विनय रेखा जैन व मनोज मुकेश नारेलिया की ओर से थी। इस अवसर पर संरक्षक मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, अंजू सुराणा, देवेन्द्र बम, आभा बांठिया, जिनेश सराफ, जुली गोलेछा, महेश घुगरिया, संतोष सिरोलिया, ललित कोठारी, रमेश चोपड़ा, अशोक दरडा, अजित सुराणा, राजेंद्र सेठिया, संतोष सालेचा, अजय बम्बोरी, वीरेंद्र गोलेछा, सुरेश बाफना, चंचल पटवा, विमल तरवेचा, नितेश नाहटा, सरिता नागलेचा, प्रफुल लोढ़ा, प्रदीप नाहटा, रविन्द्र कटारिया, संतोष कोठारी, राजेन्द्र मट्ठा, सचिन भंडारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सूत्रधार मनोज सुराणा ने बताया की हर वर्ष जाप आराधना में दादा के चमत्कार होते और वो लोग दादा के  यमित भक्त हो जाते।

Leave a reply