top header advertisement
Home - उज्जैन << 30 वर्षों से सेवा दे रहे बाबा महाकाल की सवारी में

30 वर्षों से सेवा दे रहे बाबा महाकाल की सवारी में


उज्जैन। श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में कई भक्त अपनी सेवाएं देते हैं। ऐसे ही बाबा के एक भक्त मिलिंद पन्हालकर 30 वर्षों से बाबा की सवारी में शामिल होकर हर सवारी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  मिलिंद पन्हालकर के अनुसार वे पहली बार शाही सवारी में 1987 में बाबा महाकाल की सवारी में शामिल हुए थे। तब से अब तक 30 साल में उन्होंने बाबा महाकाल की प्रत्येक सवारी में न सिर्फ शामिल हुए बल्कि अपनी सेवाएं दी। पन्हालकर मूल रूप से इंदौर के निवासी थे शासकीय सेवा में उज्जैन में पदस्थापना हुई लेकिन बाबा महाकाल में आस्था के कारण वे उज्जैन में ही बस गए। 

Leave a reply