श्रावण उत्सव में आज पहली बार पति-पत्नी एक साथ बजाएंगे सितार व चेलो
उज्जैन @ महाकाल मंदिर समिति के श्रावण उत्सव की अंतिम संध्या पर रविवार को शुभेंद्र राव पत्नी सस्किया राव के साथ पहली बार उज्जैन में सितार के साथ चेलो बजाकर जुगलबंदी पेश करेंगे। शाम 7.30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। देवास की कलापिनी कोमकली का शास्त्रीय गायन भी होगा। दिल्ली के राव दंपति की जुगलबंदी अद्भुत होगी। क्योंकि आम तौर पर दर्शकाें को सितार वादन देखने को मिलता है। चेलो बहुत कम ही नजर आाता है।