top header advertisement
Home - उज्जैन << दीक्षा पूर्व निकाली भव्य वैराग्य यात्रा

दीक्षा पूर्व निकाली भव्य वैराग्य यात्रा


उज्जैन। गुरु भगवंत 108 आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में उज्जैन के शिवम भइया सहित अन्य शहरों के आठ युवाओ की आगामी माह में इंदौर में मुनि दीक्षा संपन्न होना है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को आठों भइयाजी की भव्य बिनोली (वैराग्य यात्रा) निकाली गई।

       प्रातःकाल से ही नमकमंडी जिनालय में अभिषेक, विधान पूजन के पश्चात सभी भैयाजीओं को राजसी वैभव के साथ वस्त्र व आभूषणों से सुसज्जित कर बग्गियों में बैठाया गया। बैंडबाजे के साथ प्रारम्भ हुई इस वैराग्य यात्रा में सभी भैयाजीओ के दीक्षाप्रदाता गुरुभगवंत आचार्य विशुद्धसागर महाराज का आशीर्वाद प्रदान करते हुवे बग्गी में विराजमान चित्र आकर्षण का केंद्र था। चल समारोह खाराकुआ, बहादुरगंज, क्षीरसागर, कंठाल, सराफा होता हुआ पुनः नमकमंडी जिनालय पहुंचा। इस दौरान मार्ग में नगर के लगभग सभी जैन परिवारों व अन्य समाजजनों द्वारा दीक्षार्थियों की गोदभराई कर अनुमोदना की गई। गोद भराई के कारण प्रातः 8.30 बजे निकला चल समारोह दोपहर डेढ़ बजे मंदिर पहुंचा। मंदिरजी में नमकमंडी ट्रस्ट व समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा गोद भराई की विधि सम्प्पन हुई। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, सुशील छाबड़ा, सुरेश बैनाड़ा, प्रदीप बादनोरे द्वारा किया गया। तत्पश्चात शिवम भैया के आशीर्वचन हुए। संचालन ट्रस्ट सचिव अनिल गंगवाल द्वारा किया गया। चल समारोह में आरसी जैन, पवन बोहरा, पवन कासलीवाल, देवेंद्र बैनाड़ा, विजेंद्र सुपरिवाला, भरत पंड्या, जीवन्धर जैन, सत्येन्द्र जैन, प्रदीप झांझरी, संजय बरैय्या, शैलेन्द्र जैन, अनिल टोंग्या, रज्जू कासलीवाल, दिलीप कासलीवाल, नितिन दोषी, पुष्पेंद्र बोहरा, सुबोध जैन, महावीर बागड़िया, लालचंद पाटनी, संजय दादा, देवेंद्र गोधा, शैलेन्द्र बैनाड़ा सहित सभी मंदिरों, संस्थाओं के अध्यक्ष व बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात प्रभावना वितरण किया गया।

Leave a reply