अच्छी वर्षा के लिए किया स्वस्तिक यज्ञ
किसानों की गलती व क्षिप्रा के दूषित जल से पालकी पूजन के लिए मांगी क्षमा
उज्जैन। दबंग हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज के सानिध्य में मक्सी रोड़ स्थित अवधेशधाम में भगवान इंद्रदेव की प्रसन्नता हेतु स्वस्तिक यज्ञ किया गया।
किसान आंदोलन में दूध जैसे रतन को सड़कों पर ढोलने से नाराज इंद्रदेव तथा क्षिप्राजी के दूषित जल से पालकी पूजन से नाराज महाकाल बाबा से स्वस्तिक यज्ञ के माध्यम से प्रार्थना कर गलतियों के लिए क्षमा मांगी तथा अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना करते हुए सबके मंगल की कामना की। आश्चर्य की बात यह रही कि 2 बजे यज्ञ होते ही तेज बारिश प्रारंभ हो गई तथा समस्त भक्त प्रसन्न हो गए। यज्ञ में दबंग हिंदू सेना, विश्व हिंदू परिषद एवं भोले मित्र मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।