top header advertisement
Home - उज्जैन << नवकार आराधना में हुआ अच्छी बारिश के लिए जाप

नवकार आराधना में हुआ अच्छी बारिश के लिए जाप



बारिश हुई तो लगे अवंतीजी के जयकारे-प्रथम लकी ड्रा में खुली सोने की अंगूठी
उज्जैन। अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर में जैन सोशल ग्रुप अरिहंत-मुस्कान द्वारा आयोजित 9 दिवसीय आराधना में शनिवार सुबह अच्छी वर्षा की कामना रख कर जाप किये गए। इस जाप में 400 आराधक शामिल हुए जिसमें आयोजित लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार के रूप में सोने की अंगूठी खुली। 
ग्रुप संयोजक अंजू सुराणा के अनुसार जाप के दौरान ही बारिश प्रारंभ हुई तो तप आराधकों के चेहरे खुशी से खिल गए और सभी ने एक साथ अवंतीजी का जयकारा लगाया।  शनिवार का प्रथम लकी ड्रा सोने की अंगूठी रोशनबेन चोरड़िया को खुली जिसके लाभार्थी दवेंद्र ज्योति बम थे। प्रभावना कैलाशचंद्र जिनेश सराफ की और से थी। प्रतिदिन की तृतीय गिफ्ट के प्रायोजक सुरेशचंद्र रमेश गादिया थे। विशेष उपस्थिति संभवनाथ महिला मंडल व राजेंद्र सूरी ज्ञान मंडल नयापुरा की रही। साथ ही ग्रुप संरक्षक मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, अंजू सुराणा, दवेंद्र बम, संतोष मधुलिका सिरोलिया, आभा बांठिया, जुली गोलेछा, जिनेश सराफ, प्रदीप नाहटा, रमेश चोपड़ा, महेश घुगरिया, अजित रंजना सुराणा, अशोक दरडा, संतोष सालेचा, ललित मनीषा कोठारी, सुरेश बाफना, विमल तरवेचा, राजेंद्र सेठिया, नितेश जया नाहटा, सचिन भंडारी, जीतेन्द्र जैन, राकेश बांठिया, सुनीता बम्बोरी, साधना जैन, उर्मिला सेठिया, मधु घुगरिया, राजेंद्र मट्ठा आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply