top header advertisement
Home - उज्जैन << 25वीं राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे शहर के 51 खिलाड़ी

25वीं राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे शहर के 51 खिलाड़ी



उज्जैन। इंदौर में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता
में उज्जैन रायफल एसोसिएशन की टीम के 51 खिलाड़ी हिस्सा लेने रहे हैं। 23
अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 800 खिलाड़ी सहभागिता
कर रहे हैं।
उज्जैन रायफल असोसिएशन के कोच एवं मैनेजर अक्षय सिंह के अनुसार इंदौर के
एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित चैंपियनशिप में टीम के पिस्टल
ग्रुप कप्तान हितेंद्र चैहान, पिप साइड रायफल टीम कप्तान मोहित सांखला,
ओपन .22 रायफल टीम के कप्तान गुफरान खान के नेतृत्व में सभी 51 खिलाड़ियों
ने सहभागिता की। संस्था के दलसुख भाई पटेल, गायत्री तोमर, संतोष कुमार
सिमोलिया, गोपाल माहेश्वरी, अनुज शर्मा, विजय मालवीय, कोच व सचिव अक्षय
सिंह ने खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मैडल प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं
दी।

Leave a reply