आज दो शैक्षणिक संस्थानों में पं. सलील भट्ट करेंगे सात्विक वीणा वादन
Ujjain @ भारतीय शास्त्रीय संगीत आैर कलाओं को युवाओं में प्रचारित करने के उद्देश्य से संस्था स्पिक मैके की ओर से शनिवार को दो शैक्षणिक संस्थानों में सांगीतिक आयोजन किया जाएगा। स्पिक मैके के चेप्टर कॉर्डिनेटर पंकज अग्रवाल ने बताया 19 अगस्त को तंत्री सम्राट पं. सलील भट्ट दो संस्थाओं में सात्विक वीणा वादन करेंगे। सुबह 11 बजे जवाहर नगर स्थित मनोविकास विशेष विद्यालय में पहली प्रस्तुति होगी। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे देवास रोड स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में दूसरी प्रस्तुति होगी। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में सात्विक वीणा की सौगात देने वाले पं. सलील भट्ट देश में ख्यात संगीतमय भट्ट परिवार की दसवी पीढ़ी के प्रतिनिधि कलाकार हैं। हाल ही में उन्हें ग्लोबल इंडिया की उपाधि से विभूषित किया गया है।