लायंस क्लब उज्जैन कपल का संस्थापन समारोह संपन्न
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन कपल का चार्टर प्रस्तुतिकरण एवं संस्थापन समारोह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 लायन कमल भंडारी के मुख्य आतिथ, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल के विशेष आतिथ्य, संस्थापक अधिकारी एमजेएफ लायन आरजी पाठक वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय द्वारा संपन्न हुआ। चार्टर अध्यक्ष लायन संतोष अग्रवाल, सचिव रितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष निर्मल सोनी व अन्य संचालक मंडल को 2017-18 के लिए शपथ दिलाई। लायंस क्लब उज्जैन कपल का गठन लायंस क्लब होली सिटी द्वारा किया गया।