top header advertisement
Home - उज्जैन << पटवारी के खिलाफ तीन गांव के ग्रामीणों ने किया टप्पा कार्यालय का घेराव

पटवारी के खिलाफ तीन गांव के ग्रामीणों ने किया टप्पा कार्यालय का घेराव


उज्जैन। ग्राम पंचायत खड़ोतिया और छानखेड़ी से सहित तीन गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पटवारी के खिलाफ टप्पा कार्यालय का घेराव कर दिया। लोगों का आरोप है कि पटवारी रूपये मांगता है जब नहीं दिये तो बीपीएल सूची से नाम हटा दिया।  परेशान पटवारी टप्पा कार्यालय पहुंचे जहां ज्ञापन सौंपकर कहा कि पटवारी राजकुमार सिसौदिया ने पात्र लोगों को अपात्र कर के पैसे मांगे जो रूपये नहीं दे पाए उनके बीपीएल सूची से नाम हटा दिये। इसकी सूचना न सरपंच को, न उपरसरपंच न पंच को और न ही सचिव को है। रहवासियों का आरोप है कि पटवारी से कोई भी काम करवाना हो वह रूपये की डिमांड करता है। 

Leave a reply