top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी में मिलेंगी मिट्टी की श्री गणेश प्रतिमा

मंडी में मिलेंगी मिट्टी की श्री गणेश प्रतिमा


उज्जैन। प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए 22 अगस्त मंगलवार को कृषि उपज मंडी में मिट्टी के गणेश बनाना सीखो और सिखाओ, स्वयं बनाओ एवं गोल्डन बुक में नाम दर्ज कराओ कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं 25 अगस्त को पंजीकृत भक्त मंडलों को श्री गणेश जी की मूर्ति प्रदाय की जावेगी।

मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति परिवार एवं लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति के संयुक्त तत्वाधान एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में गणेश उत्सव आयोजन के अंतर्गत घर-घर एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मिट्टी के गणेश जी की स्थापना हेतु अभिनव प्रयास किया जा रहा है। उक्त आयोजन की आवश्यक तैयारी के लिए शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर संकेत भोंडवे के मार्गदर्शन में कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति के सभाकक्ष में रखी गई। आयोजित बैठक में संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई। मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुण्डला द्वारा कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को कृषि उपज मंडी समिति व्यापारी एसोसिएशन एवं मंडी परिवार की संयुक्त सहभागिता से पूर्ण किए जाने से अवगत कराया गया। बैठक में सुरेंद्रसिंह अरोरा, दिलीप गुप्ता, गोविंद शर्मा, विक्रमसिंह पटेल, रघुनंदन पाटीदार, मुकेश हरभजनका, कन्हैया लाल मीणा, जगदीश पांचाल, जितेंद्र अग्रवाल, सतीश राजवानी, हजारीलाल मालवीय, मंडी सचिव राजेश गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गोयल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. सी.एल. पासी, नगर पुलिस अधीक्षक उपाध्याय एवं भरत व्यास आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply