top header advertisement
Home - उज्जैन << संगीतकार दिलीप सेन गायिका गर्विता के साथ छेड़ेंगे स्वर लहरियां

संगीतकार दिलीप सेन गायिका गर्विता के साथ छेड़ेंगे स्वर लहरियां


उज्जैन। मालवा रंग मंच समिति द्वारा आयोजित संगीत निशा में आज 19 अगस्त को शाम 7 बजे विक्रम कीर्ति मंदिर में संगीतकार दिलीप सेन गायिका गर्विता जैन के साथ संगीतबध्द गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। मंच पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत संगीतकार दिलीप सेन का सम्मान भी किया जाएगा। 

संस्थाध्यक्ष केशवराय एवं विजय जैन ने बताया कि संगीत जोड़ी दिलीप सेन एवं समीर सेन नई पीढ़ियों की संगीत परंपरा के संगीतकार हैं। उनकी फिल्म दिल्लगी के गीत जब भी कोई लड़की देखूं ने लोकप्रियता के कई कीर्तिमान ध्वस्त किये है। 250 से अधिक फिल्मों में लोकप्रिय संगीत रचने वाली इस जोड़ी ने पिछले दिनों अपनी संगीत यात्रा के तीन दशक पूर्ण किये हैं एवं इन्हीं उपलब्धियों के कारण ही उनसे संगीत की बारीकिया सीखने वाली शिष्या गर्विता जैन उन्हें सम्मानित करेंगे। इसी अवसर पर गर्विता उनकी फिल्में ये दिल्लगी, आईना, इतिहास, आग, हकीकत, अनाड़ी नंबर वन आदि फिल्मों के लोकप्रिय गीत सुनाएंगी। 

समारोह के मुख्य अतिथि सांसद चिंतामणी मालवीय, कलेक्टर संकेत भोंडवे रहेंगे। अध्यक्षता महापौर मीना जोनवाल करेंगी। विशेष आशीर्वाददाता के रूप में महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष किशनसिंह भटोल, विशेष अतिथि संयुक्त आयुक्त सहकारिता डाॅ. मनोज जायसवाल, जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक डी.आर. सरोठिया, जिला सहकारी संघ प्रबंधक जगदीश बैरागी, यू.एस. छाबड़ा, गौरव श्रीवास्तव के साथ गीतकार सूरज नागर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अन्य आकर्षण संगीतकार दिलीप सेन से संगीत के बदलते सूर पर परिचर्चा केशवराय और महेश शर्मा अनुराग करेंगे। संचालन गौरीशंकर दुबे करेंगे तथा नृत्य प्रतिभा रघुवंशी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आर्केस्ट्र राजेश मिश्रा गुड्डू रिदम इंटरनेशनल ग्रुप का होगा। कार्यक्रम की संयोजिका संगीता जैन है। आयोजन समिति के राजेश राय, ऋषि राय, संजय जैन, उमेश जैन, लोकेश जैन एवं हेमंत जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply