हिंदू महासभा ने फूंका पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी का पुतला
उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा शुक्रवार को चामुंडा माता चैराहे पर उपराष्ट्रपति रहे अंसारी का पुतला फूंका गया। पुलिस इस पुतला दहन को रोकना चाहती थी इसीलिए टाॅवर चैक पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा लेकिन महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चैहान ने चामुंडा माता चैराहे पर अंसारी का पुतला दहन कर दिया।
मनीषसिंह चैहान ने कहा कि जब हामिद अंसारी को भारत देश ने उपराष्ट्रपति के पद पर बैठाकर सर आंखों पर बैठाया तब तक हामिद कुछ नहीं बोले। लेकिन जैसे ही उपराष्ट्रपति पद गया तो उन्हें भारत में अल्पसंख्यक असुरक्षित नजर आने लगे। यदि अंसारी अपने को भारत में सुरक्षित नहीं मानते तो वे वहां चले जाएं जहां उन्हें संपूर्ण सुरक्षा मिले। हामिद अंसारी द्वारा दिये गए वक्तव्य की जितनी निंदा की जाए कम है। इसीलिए पहले अंसारी के पुतले का मुंह काला किया गया फिर पुतला दहन। हिंदू महासभा द्वारा पुतला दहन किये जाने की सूचना लगने के बाद टाॅवर चैक पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पुलिस टाॅवर पर इंतजार करती रही और महासभा द्वारा चामुंडा चैराहे पर पुतला फूंक दिया गया। इस अवसर पर महंत रामबालकदास महाराज, पं. रितेश गुरू, नंदकिशोर परिहार, कपिल गंगवाल, कृष्णा मालवीय, निर्मल परिहार, पवन बाड़ोलिया, शैलू यादव, विशाल पाटीदार, संजय सूर्यवंशी, राम पाटीदार, विशाल मालवीय, महेश सिसौदिया, गणेश सिसौदिया, अमित पटेल, प्रकाश गौड़, पप्पू नाथ मकवाना आदि उपस्थित थे।