top header advertisement
Home - उज्जैन << अच्छी बारिश के लिए बाबा महाकाल का अभिषेक

अच्छी बारिश के लिए बाबा महाकाल का अभिषेक


उज्जैन। वर्षा के पानी की लंबी खेंच होने से संपूर्ण मालवा क्षेत्र फसलें चैपट की कगार पर है इससे किसानों में चिंता की स्थिति निर्मित हो गई है किसानों की खुशहाली के लिए मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की अगुवाई में कृषि उपज मंडी समिति के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया। बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार बाबा महाकाल से अच्छी वर्षा की कामना की गई। इस अवसर पर मंडी संचालक विक्रमसिंह पटेल, रघुनंदन पाटीदार, मुकेश हरभजनका, कमलसिंह हिरावत, कन्हैयालाल मीणा, करण कुमारिया, जितेंद्र तिवारी एवं दीपक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a reply