402 आराधकों ने की नवकार आराधना
उज्जैन। अवंती पाश्र्वनाथ दादा के दरबार में जैन सोशल ग्रुप अरिहन्त मुस्कान द्वारा चल रही आराधना के दूसरे दिन शुक्रवार को 402 आराधकों ने आराधना की। नवकार जाप के साथ भक्ताम्बर पाठ, पारस इकतीसा, सामूहिक चेत्यवंदन भी हुआ।
ग्रुप संयोजक अंजू सुराणा के अनुसार शुक्रवार को चन्दन बाला नयापुरा मंडल की उपस्थिति अनुमोदनीय रही। प्रथम लकी ड्रा शीतल पंकज जैन को सोने की बालियां मिली। प्रथम ड्रा और प्रभावना के लाभार्थी संतोष तारा विकास सालेचा थे। द्वितीय प्राइज अशोक दरडा की ओर से था। इस अवसर पर विशेष रूप से मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, दवेंद्र बम, अंजू सुराणा, प्रदीप नाहटा, महेश घुगरिया, जिनेश सराफ, ललित कोठारी, मधुलिका सिरोलिया, अजीत सुराणा, रमेश चोपड़ा, राकेश बांठिया, प्रमोद पटवा, राजेंद्र जैन, सचिन भंडारी, राजेंद्र मट्ठा, राजेंद्र सेठिया, सुरेश बाफना, ज्योति बम, मधु घुगरिया, आभा बांठिया, साधना जैन, मनीषा कोठारी, अंजना जैन, उर्मिला सेठिया उपस्थित थे।