फूल भेंटकर कहा विकास कार्य से अवरोध दूर करो
उज्जैन। स्वीकृत बजट का क्रियान्वयन नहीं होने से शहर विकास में उत्पन्न हो रहे अवरोध को दूर करने तथा शहर को शुध्द तथा पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षद दल शुक्रवार को निगमायुक्त से मिला। अधिकारियों तथा भाजपा बोर्ड के तानाशाह रवैये के बावजूद कांग्रेसी पार्षदों ने निगमायुक्त को पहले गुलाब का फूल भेंट किया बाद में शहर में व्याप्त समस्याएं गिनाई। पार्षदों ने जिन अधिकारियों पर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज है उन्हें तत्काल प्रमुख पदों से हटाये जाने की मांग भी की।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार निगम बजट को स्वीकृत हुए काफी समय हो चुका है परंतु इसके बाद भी नगर निगम में पार्षद मद से संबंधित निर्माण कार्यों को व्यवस्थित प्रारंभ नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण समस्त वार्डों के अतिमहत्वपूर्ण निर्माण कार्य व्यवस्थित नहीं होने से शहर और वार्डों का विकास अवरूध्द हो गया है। विकास कार्य प्रारंभ नहीं होने से वार्डों की जनता को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। 2016 में सिंहस्थ महापर्व के कारण वार्डों में विकास कार्य नहीं हो पाए। इस वित्तीय वर्ष 2017-18 में भी बजट स्वीकृत के बाद भी कार्य समय सीमा में स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं। शहर के कई ऐसे वार्ड हैं जहां समस्याओं का अंबार है, आज भी कई मोहल्ले, काॅलोनियां ऐसी हैं जहां पहुंच मार्ग ही नहीं है। स्ट्रीट लाईट नहीं है, सार्वजनिक शौचालय नहीं है, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है और कई वार्डों के क्षेत्रों में गांव आते हैं एवं गंदी बस्तियां भी शामिल है। शहर के अनुसूचित जाति, जनजाति वार्ड जहां पर अधिकांश गरीब परिवार निवास करते हैं, जहां विकास की अत्यंत आवश्यकता है, ऐसे वार्ड जहां ग्रामीण क्षेत्र लगते हैं वहां भी विकास कार्य किया जाना आवश्यक है एवं ऐसे वार्ड जहां आज भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। उक्त स्थलों पर नाला, नाली, सड़क बनाया जाना अति महत्वपूर्ण है। आॅन लाईन व्यवस्थाा की वजह से कार्यों की स्वीकृृति नहीं हो पा रही है। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के साथ पार्षद आजाद यादव, मीना जितेन्द्र तिलकर, ताराबाई मालवीय, रेखा सुरेश गेहलोत, प्रमीला कुलदीप मीणा, हेमलता राजेन्द्र कुवाल, गुलनाज खान, हिम्मतलाल देवड़ा, रहीम लाला, सपना सांखला आदि कांग्रेसी पार्षदों ने निगमायुक्त से अनुरोध किया कि तत्काल पार्षद मद के कार्यों की स्वीकृति टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाएंगे।
शहर को पिला रहे कान्ह का दूषित पानी
शहर में पेयजल सप्लाई की स्थिति काफी खराब है, शहर की जनता को कान्ह नदी का दूषित पानी पिलाया जा रहा है। जिसके कारण लोग डायरिया, हैजा जैसी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। वहीं बारिश नहीं होने के कारण शहर की जनता के सामने पेयजल की समस्या नर्मित हो गई है। ऐसी स्थिति में शहर के वार्डों में बंद एवं खराब अवस्था में पड़े हैंडपंपों का दुरूस्तीकरण कार्य एवं वार्डों के जिन क्षेत्रों में कुए, बावड़ी एवं सिंहस्थ में किये गये बोरिंगों पर हाईडेंट लगाने, सफाई की व्यवस्था हेतु नगर निगम द्वारा कोई ठोस योजना नहीं बनाई जा रही है। समय रहते इस संबंध में ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या सन् 2004 एवं 2009 की तरह विकराल रूप धारण कर लेगी। जिन वार्डों में अत्यधिक उंचाई वाले क्षेत्र एवं वार्डों के जिन स्थानों पर आए दिन पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है उन स्थानों पर बोरिंग खनन का कार्य कराया जाए एवं टैंकरों के माध्यम से जल सप्लाय कराया जाए। वार्डों के जिन क्षेत्र में चालू अवस्था में ट्यूबवेल खनन स्थापित हैं उनमें मोटर पम्प स्थापित कराई जाएं। कांग्रेसी पार्षदों ने अनुरोध किया कि उचित कार्यवाही करें जिससे जनता को पर्याप्त मात्रा में शुध्द पेयजल प्राप्त हो सकें एवं पेयजल संकट से आगामी दिनों में शहर की जनता को परेशान नहीं होना पड़े।