top header advertisement
Home - उज्जैन << अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया

अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया


 
उज्जैन। लोकमान्य तिलक हायर सेकंडरी स्कूल सीबीएसई में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता अनीता पंवार ने कहा कि हमारा देश आक्रमणों की वजह से खंडित हुआ है। देश अखंड होगा तो अग्रसर भी होगा। हमारी युवा पीढ़ी को इस बात की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। कैलाश मानसरोवर, कृष्ण सुदामा एवं भारतीय संस्कृति की वैभवता को समझाते हुए प्रत्येक भारतीय में समर्पण की भावना को महत्व देते हुए आपने समुद्र निर्माण में गिलहरी के सहयोग एवं समर्पण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मानवकृत भारत का नक्शा बनाकर गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज कराने वाली विद्यालय की छात्रा उर्वशी जैन एवं कुशाग्र जैन का तथा फिफा फुटबाॅल टूर्नामेंट में विद्यालय की विजेता टीम को सम्मानित किया गया। छात्र माधव त्रिपाठी ने अखंड भारत पर सुविचार एवं मानस कुलकर्णी ने व्यक्तिगत गीत प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय एवं स्वागत प्राचार्या डाॅ. संगीता पातकर ने किया। संचालन रेखा भालेराव ने किया एवं आभार शिक्षक मुकेश उमठ ने माना। 
सादर प्रकाशनार्थ

Leave a reply