स्वास्थ्य शिविर में किया 200 बच्चों का परीक्षण
उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप समन्वय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हासामपुरा स्थित शासकीय विद्यालय में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत लगभग 200 बच्चों का दन्त एवं नेत्र परीक्षण कर जरुरी दवाओं का वितरण भी किया गया।
संस्था सचिव आशीष नांदेचा के अनुसार शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. केतन सेलवाड़िया एवं दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिशा सेलवाड़िया ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. रीजन के इलेक्ट 1 अध्यक्ष जयंतीलाल फाफरिया उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रुप सदस्य महेंद्र मरू, शेलेन्द्र बाफना, पारस जैन, प्रेमचंद जैन, नगिन नलवाया, आशीष नांदेचा, नरेंद्र संचेती, कमलेश जैन, कीर्ति कंकरेचा, के. एम. सुराणा, अंकित जैन तथा संगिनी ग्रुप की भी सदस्या मौजूद थी।