वर्ष में 5 बार रक्तदान का संकल्प
उज्जैन। मशाल एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य हफीज कुरैशी ने
साल में 5 बार रक्तदान करने का संकल्प लिया ताकि जरूरतमंद को रक्त मिल
सके और उसकी जान बच जाए।
हफीज कुरैशी के इस संकल्प की सराहना करते हुए पार्षद मुजफ्फर हुसैन,
अध्यक्ष अशरफ पठान, नारंग, सरपंच मुकेश पटेल, महेश पटेल, अंजू जाटवा,
इश्तियाक एहमद, फारूक कुरैशी, लक्की कुरैशी, जीमल बाबा, डाॅ. शकील
अंसारी, रिजवान एहमद, डाॅ. रिजवान खान, अमजद अंसारी, अकरम कुरैशी, दिलशाद
कुरैशी, बाबर खान, अकरम फतेहाबाद, सोनू अंसारी, सोयब हुसैन, इमरान एहमद
आदि मौजूद रहे।