बच्चों को भोजन, केक, बिस्किट बांटकर मनाया आजादी का पर्व
उज्जैन। मशाल एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हीरा मिल की चाल स्थित मदरसा दारूल उल उलूम के बच्चों को खाना और केक बिस्किट बांटकर आजादी की खुशियां मनाई।
अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार इस अवसर पर सदर आबिद भाई, सदस्य याकूब भाई, मौलवी मेफुज, फारूक कुरैशी, अशरफ पठान, मो. जमील बाबा, हफीज कुरैशी, रिजवान एहमद, लक्की कुरैशी, अमजद अंसारी आदि मौजूद रहे।