धर्म के साथ देशभक्ति एवं वरिष्ठों का सम्मान श्री महावीर तपोभूमि में
उज्जैन। श्री महावीर तपोभूमि में धर्म की प्रभावना के साथ-साथ देशभक्ति का भी रंग चढ़ा और सभी ने वहां पर पहुंचकर देशभक्ति के इस महामहोत्सव में भाग लिया एवं वरिष्ठजनों का सम्मान भी हुआ।
भारतीय जनता पार्टी के बुद्धिजीवी सह संयोजक प्रदेश की बागडोर संभालने वाले अरविंद जैन कासलीवाल का भी सम्मान किया गया। तपोभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीयकार्य अध्यक्ष अनिल कासलीवाल जैन, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राजेंद्र लोहारिया, सामाजिक संसद के महासचिव सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, फूलचंद छाबड़ा, इंदरमल जैन, दिनेश जैन सुपर फार्मा, प्रज्ञा कला मंच अध्यक्ष विनीता कासलीवाल, ओम जैन, विमलचंद जैन, रमेश जैन, संजय जैन, सिम्मी जैन आदि कई लोगों ने उद्बोधन में राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कहा कि पहले राष्ट्र की सुरक्षा होना चाहिए तत्पश्चात धर्म की सुरक्षा का विषय आता है राष्ट्र सुरक्षित है तो धर्म अपने आप सुरक्षित हो जाएगा। चीन के सामान का बहिष्कार करने का भी आग्रह सभी ने किया। मंच संचालन दिगंबर जैन समाज के सचिव एवं तपोभूमि ट्रस्ट की मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने किया।
पर्युषण पर्व पर तपोभूमि में शिविर 20 को
पर्वाधिराज पर्युषण के अवसर पर तपोभूमि में प्रतिवर्षानुसार आयोजित होने वाला शिविर इस वर्ष परम पूज्य गुरुदेव मुनि प्रज्ञासागरजी के गृहस्थ जीवन की बहन एवं आचार्यश्री विद्यासागरजी की परम शिष्या, ज्योतिषाचार्य प्रभा दीदी (जबलपुर) के सानिध्य में होगा। उक्त शिविर एवं पर्युषण के सन्दर्भ में 20 अगस्त रविवार को तपोभूमि में शाम 6.30 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व दोपहर में मंदिरजी में साफ सफाई एवं मंजन का कार्यक्रम रखा गया है। श्री महावीर तपोभूमि मे मंदिरजी मैं शुद्धिकरण पूजा के वस्त्र धारण कर भगवान एवं गुरुदेव की प्रतिमाजी के साथ ही साथ पुरे मंदिर प्रांगण की शुद्धता का कार्यक्रम रखा गया है।