चरित्र शुध्दि 1234 का विधान 22 अगस्त को
उज्जैन। आचार्य प्रसन्न ऋषि महाराज के सानिध्य में 22 अगस्त को चरित्र शुद्धि 1234 का विधान होने जा रहा है। इस विधान में 1234 श्रीफल चढ़ाये जाएंगे। विधान सुबह 7.30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बोर्डिंग फ्रीगंज ने किया है।