निगम में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए महापौर तथा संभागायुक्त को लिखा पत्र
उज्जैन। नगर पालिक निगम में व्याप्त घोर अव्यवस्थाओं को लेकर गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने संभागायुक्त तथा महापौर को एक पत्र लिखा। पत्र में निर्माण कार्य स्वीकृत होने के बाद भी प्रारंभ नहीं होना, जहरीला पानी शहरवासियों को पिलाने, स्वच्छता के नाम पर नगर निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाने जैसे मुद्दों को रखा गया तथा इनमें सुधार की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार नगर निगम में 31 मार्च को बजट स्वीकृत हुआ किंतु जनप्रतिनिधियों के मद से वर्ष 2017-18 के स्वीकृत निर्माण कार्य आज तक प्रारंभ नहीं हुए जिससे शहर का विकास कार्य अवरूध्द हो गया है। पीने के पानी के सप्लाय की स्थिति बहुत खराब है। खान नदी का गंदा पानी शहरवासियों को पिलाया गया। वर्तमान में जलसंकट होने पर भी निगम प्रशासन के द्वारा भविष्य में कोई योजना नहीं बनाई गई जिससे जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। स्वच्छता के संबंध में गत वर्षों की तुलना में व्यय अधिक हो रहा है। कई प्रायवेट कंपनियों को पूर्व में ठेके दिए गए हैं, केवल कागजों पर ही कार्य हो रहे हैं। अमृत मिशन योजना केवल कागजों पर है, पार्षदों को ही पूरी जानकारी नहीं है जिससे भ्रम की स्थिति है और निगम प्रशासन मौन है।
पंजीयनों में हो रहा भ्रष्टाचार
गरीब परिवारों को दी जाने वाली केन्द्रीय योजना व शासन की योजना जैसे राशन कार्ड, मजदूर डायरी, पेंशन योजना का कार्य पूरी तरह से ध्वस्त है। विवाह पंजीयन एवं अन्य पंजीयनों में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है।
4 माह बीत गए, नहीं बुला रहे सम्मेलन
नगर निगम का सम्मेलन 27 मार्च 2017 को हुआ तब से आज तक 4 माह से ज्यादा समय बीत गए लेकिन सम्मेलन नहीं बुलाया गया। निगम सम्मेलन आहुत करने के लिए कांग्रेस पार्षद दल द्वारा 29 जुलाई को अध्यक्ष तथा निगमायुक्त को पत्र दिया गया किंतु आज तक सम्मेलन आहुत कराने हेतु कोई रूपरेखा तैयार नहीं की जा रही है। राजेन्द्र वशिष्ठ के साथ आत्माराम मालवीय, रेखाबेन गेहलोत, ताराबाई मालवीय सहित समस्त कांग्रेस पार्षद दल ने पत्र लिखकर धारा 27 के तहत निगम का सम्मेलन आहुत कराने एवं नगर निगम में घोर अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की।