बच्चों को दिलाई राष्ट्र धर्म निभाने की शपथ
उज्जैन। भार्गव मार्ग स्थित स्टडी होम स्कूल में 15 अगस्त पर संस्था अध्यक्ष उर्मिलादेवी भार्गव द्वारा झंडावंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।
प्राचार्य रक्षा भार्गव के अनुसार इस अवसर पर संस्था संचालक प्रीति भार्गव ने बच्चों को राष्ट्र निर्माण में अपना स्थान ढूंढने की बात कही। साथ ही राष्ट्रीय एकता को सर्वोपरि बताते हुए बच्चों को एकता, भाईचारे के साथ राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र धर्म निभाने की शपथ दिलाई।