top header advertisement
Home - उज्जैन << मनसरोवर यात्रा पर श्रध्दालुओं को रोकना चीन की हठधर्मिता- नन्दूजी

मनसरोवर यात्रा पर श्रध्दालुओं को रोकना चीन की हठधर्मिता- नन्दूजी



उज्जैन। ख्यात भजन गायक नंदकिशोर शर्मा (नन्दूजी) गुरूवार को अल्पप्रवास
पर उज्जैन आए। यहां आकर उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर श्री खाटू
श्याम मंदिर में श्याब बाबा के यहां मत्था टेका।
दर्शन उपरांत श्री श्याम परिवार संघ (भारत) की उज्जैन की संयोजक सरोज
अग्रवाल के निवास पर खाटू श्याम भक्तों की बैठक ली। बैठक से पूर्व नरेश
वेरीवाला, रमेश अग्रवाल, कृष्णकांत रोकड़े, सीताराम अग्रवाल, तरूण मित्तल,
रमेशचंद्र मित्तल, डाॅ. सचिन गोयल आदि ने नन्दूजी का स्वागत किया। इस
अवसर पर नन्दूजी ने चीन द्वारा मानसरोवर यात्रा में अटकाये जा रहे रोड़ों
को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान शिव के निवास मानसरोवर की
यात्रा पूरे विश्व की आस्था का केन्द्र है, लेकिन चीन ने हठधर्मिता कर न
सिर्फ यहां जाने वाले श्रध्दालुओं को रोका बल्कि यात्रा के 5 वर्षों में
10 गुना महंगा भी कर दिया।

Leave a reply