top header advertisement
Home - उज्जैन << मिल बांचे कार्यक्रम में अधिक से अधिक पंजीयन किये जायें

मिल बांचे कार्यक्रम में अधिक से अधिक पंजीयन किये जायें


शासकीय शालाएं नियमित रूप से खुलें, परख वीसी में दिये गये निर्देश

      उज्जैन । परख वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यालय भोपाल से अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीसी मीना ने प्रदेश में संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव ने कहा कि 26 अगस्त को आयोजित होने वाले मिल बांचे कार्यक्रम में अधिक से अधिक वॉलेंटियर्स के पंजीयन किये जायें तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि शासकीय शालाएं नियमित रूप से खुलें। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये एवं निरन्तर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। परख वीडियो कॉन्फ्रेंस में उज्जैन एनआईसी से संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, अपर आयुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन एवं संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

      परख वीसी में कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि खाद, बीज एवं दवाओं की गुणवत्ता की निरन्तर जांच की जाये। पुराने लिये गये सेम्पल्स में अमानक रिपोर्ट पाये जाने पर प्रभावी कार्यवाही करने को कहा गया है। इसी तरह प्रदेश के 13 जिलों में गहन इन्द्रधनुष अभियान संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्ति यदि किसी निजी अस्पताल में उपचार करवा रहा है तो उसे टेमीफ्लू टेबलेट शासकीय चिकित्सालय से प्रदान की जाये। उन्होंने प्रत्येक चिकित्सालय में बुखार की ओपीडी को निरन्तरता के साथ चालू करने के निर्देश दिये हैं।

      वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों को एल-3 पर ही निपटाने के लिये निर्देशित किया गया। खाद्य आयुक्त ने कहा है कि अगस्त माह के अन्त तक राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों का आधार सीडिंग शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये। आगामी एक सितम्बर से आधार नम्बर सीड नहीं होने पर सम्बन्धित परिवार को राशन नहीं दिया जायेगा। बैठक में दस्तक अभियान, लाड़ली लक्ष्मी योजना, वनस्टॉप सेन्टर आदि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

फोटो केप्शन- परख वीसी में संभागायुकत एवं अन्य अधिकारी।

Leave a reply