मुख्य सचिव की टीम ने देर रात राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया
उज्जैन । मुख्य सचिव के निर्देश पर बुधवार की रात्रि 9 बजे उनकी टीम द्वारा कोठी पैलेस स्थित विभिन्न राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया गया। प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय ने एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा की कोर्ट का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे भी मौजूद थे।
प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय ने एसडीएम कोर्ट में दो साल से पुराने प्रकरणों को निकालकर देखा, अपील पंजी का निरीक्षण किया एवं जानकारी प्राप्त की कि रिकार्ड रूम में कितने प्रकरण भेजे जा चुके हैं। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि 1967 से 1968 तक की अर्थदण्ड की वसूली की शेष राशि को शीघ्र वसूला जाये। साथ ही उन्होंने धारा 147 के चार दाण्डिक प्रकरणों शीघ्र निराकरण करने को कहा है।
इसी तरह प्रमुख सचिव लोक सेवा प्रबंधन श्री हरिरंजन राव द्वारा तहसीलदार श्री संजय शर्मा की कोर्ट का निरीक्षण किया गया एवं विभिन्न पुराने प्रकरणों को निकालकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, रतलाम कलेक्टर सुश्री तन्वी सुन्द्रीयाल, देवास कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे मौजूद थे। नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे का निरीक्षण प्रमुख राजस्व आयुक्त श्री रजनीश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। निरीक्षण दल द्वारा रिपोर्ट मुख्य सचिव श्री बीपी सिंह को प्रस्तुत की जायेगी।