स्वतंत्रता दिवस पर जज़्बा ने किया पौधारोपण
उज्जैन। जज़्बा सोशल फाउण्डेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। संस्था सदस्य इंजी.सरफराज़ कुरैशी और नईम खान ने बताया कि प्राकृतिक वातावरण और संतुलित पर्यावरण बनाए रखने के लिये वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक हैं। मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी डाॅ.शादाब सिद्दीकी ने बताया कि किस तरह से पर्यावरण का प्रभाव हमारी दैनिक दिनचर्या पर होता है। आपने संस्था सदस्यों सहित शहरवासियों से अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाने हेतु अपील की। इस अवसर पर जज़्बा सोशल फाउंडेशन के सदस्यगण सलीम देहलवी, इंजी.सरफराज़ कुरैशी, नईम खान, सफदर बेग, फ़रीद कुरैशी, एड. इंसाफ कुरैशी, मुनव्वर बेग, इरशाद नागौरी, गुलरेज़ खान, कामरान खान, मन्सूर हुसैन, ज़ाकिर खान, ज़मीरुल हक़, कर्नल आतिफ अंसारी, इमरान खान, सिकन्दर लाला, इंजी. इसरार शेख, सबीउल हसन, कलीम शेख, अबुल हसन, हारुन नागौरी, शफीक़ खान साहिल, वसीम अब्बास, इंजी.जावेद कुरैशी, नवाब भाई, नूर अहमद खान, शराफत खान, वसीम अब्बास, सादिक खान, शारिब कुरैशी, एड.तनवीर शेख आदि मौजूद थे।