बैंड की धूनों पर गूंजे आजादी के गीत
उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीद पार्क पर बैंड की धुनों पर आजादी के गीत गूंजे। कांग्रेस द्वारा आयोजित इस आयोजन में स्वतंत्रता की रात की यादें ताजा हुई। आजादी के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले महात्मा गांधी, डाॅ. भीमराव अंबेडकर, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह, वल्लभभाई पटेल सहित परमवीर चक्र पाने वाले सेनानियों के चित्र भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए।
संयोजक चेतन यादव के अनुसार शहर के भारत बैंड, श्रीकृष्ण मालवा बैंड, न्यू रामदरबार बैंड और आरके बैंड के कलाकारों ने आकर्षक वेशभूषा में देशभक्ति पर आधारित धुनें सुनाई तो उपस्थित युवा भी देशभक्ति के रंग में झूम उठे। रात 12 बजे आतिशबाजी के साथ मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए 1947 में मिली आजादी के जश्न की यादें ताजा कर दीं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, डाॅ. बटुकशंकर जोशी, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, माधवनगर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक उदयवाल, रवि राय, नाना तिलकर, आनंद बागोरिया, ओम भारद्वाज, अशोक उदयवाल, विकास कपूर, रवि राय, देवव्रत यादव, सुरेश चैधरी, बंटी चैरसिया, हरनामसिंह यादव, सुरेश गेहलोत, श्रवण शर्मा, पं. राजेश त्रिवेदी, कालू शर्मा, मेहमूद मेव, विवेक माहूरकर, गिरिश चैहान, सुनील बंसल, बंटी लश्करी, जग्गू भाई, बीजू यादव, मुख्त्यार खान, सावन यादव, आशीष ठाकुर, राकेश गिरजे, भरतशंकर, राकेश यादव, जुबेर खान, सागर उदैवाल, सोहेल कुरैशी, बीजू यादव, आदित्य गेहलोत, जगदीश पटेल, मेहमूद भाई, राज उदैवाल, दीपक उपाध्याय, धर्मेन्द्र ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, विशु यादव, स्वामी मुस्कारके, नानू यादव, मयूर मोघाने, यशवंत चैहान, शुभम यादव, नितेश यादव, कालू यादव, जितेंद्र उपाधयाय, तेजपाल परिहार, विकास कपूर, मुकेश यादव, सूर्या गेहलोत, नीलेश योगी, बबलू खिची, जनक पाण्डे आदि उपस्थित थे।