72 युवतियां सरहद पर जाकर जानेंगी सैन्य गतिविधियां
उज्जैन। युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए आयोजित ‘‘मां तुझे प्रणाम’’ योजना के अंतर्गत जिला उज्जैन, नीमच, मंदसौर की 72 युवतियों का दल आज गुरूवार प्रातः 7.00 बजे रवाना होगा। इसके पूर्व बुधवार शाम पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में दल के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रूबिका देवान के अनुसार संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देश पर युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बीकानेर (राजस्थान) पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जावेगा साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जावेगा। रवाना होने से पूर्व आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डायरेक्टर सिटी चैनल विजय व्यास एवं दीप ज्योति हेल्थ एण्ड वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष दिपक जैन उपस्थित रहे। अतिथि स्वागत रूबिका देवान ने किया। अतिथियों द्वारा दल प्रभारी राखी चैहान को राष्ट्रीय ध्वज, श्री महाकाल की प्रतिमा एवं देश के शहीद जवानों की स्मारक पर चढ़ाने हेतु माँ क्षिप्रा का पवित्र जल भी प्रदान किया गया। संचालन युवा समन्वयक गोपालसिंह गौतम के द्वारा किया गया।