गायत्री शक्तिपीठ पर स्वतंत्रता दिवस पर हुआ सैनिक सम्मान
उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर देश की सेवा और रक्षा में तत्पर सैनिकों एवं शहीदों के परिवारजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय गौरव के प्रधान पर्व स्वतंत्रता दिवस पर गायत्री शक्तिपीठ पर विराजित माँ गायत्री, माँ सावित्री, माँ कुंडलिनी को तिरंगी पोषाक पहनाकर गर्भगृह से त्याग, शांति एवं खुशहाली का दिव्य संदेश दिया गया।
संयोजिका उर्मिला तोमर के अनुसार प्रातः काल ध्वजारोहण करने के बाद उपक्षोन समन्वयक महाकालेश्वर श्रीवास्तव ने उपस्थित सृजन सैनानियों से दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प कराया साथ ही डाॅ. शशिकांत शास्त्री, सैनिक रामसिंह जादौन ने भी अपने विचार रखे। दोपहर में शहीद अरविंद तोमर, बलराम जोशी एवं सुर्वेजी के साथ सभी शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित कर सैनिक एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ। रश्मि शर्मा के साथ बाल संस्कार शाला की बालिकाओं द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। सैनिक कमल सोनी, शहीद अरविंद तोमर की पत्नी लक्ष्मी रांका सहित अन्य सैनिकों तथा शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, मोती माला, सम्मान वैजयंती और युग साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया। उर्मिला तोमर ने संचालन करते हुए कहा कि सैनिकों का सम्मान केवल 15 अगस्त या 26 जनवरी को ही नहीं बल्कि 365 दिन करना चाहिये। साथ ही सैनिकों के परिवारों के बीच पहुंचकर उनकी परेशानियों को हल करने की कोशिश करनी चाहिये। सैनिक देश की रक्षा करते हैं तो हमारा दायित्व है कि उनके परिवारों की देखभाल हम करें। इससे युवाओं में भी जोश रहेगा और वे देश सेवा की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ परिसर स्थित नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर रजनी मीणा, मंजू शर्मा, राजुल जैन, अनु अग्रवाल, उर्मिला जोशी द्वारा गीत प्रस्तुत किये गये। देवेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार विवेकानंद महिला मंडल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्वका पूजन कराया गया। समारोह के समापन पर सैनिकों ने नवसृजन की लाल मशाल लेकर शक्तिपीठ प्रांगण का भ्रमण किया।