top header advertisement
Home - उज्जैन << अब मरीजों को मिलेगा पौष्टिक भोजन, ऊर्जा मंत्री ने किया शुभारंभ

अब मरीजों को मिलेगा पौष्टिक भोजन, ऊर्जा मंत्री ने किया शुभारंभ


उज्जैन। चरक भवन में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके, इसके लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कोष बनाने की बात कही एवं उसके लिए अपनी ओर से 1000 रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की।

       15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चरक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इंदौर रोड स्थित एक होटल के कुकों द्वारा चरक भवन में भोजनशाला में काम करने वाले कर्मचारियों को स्वच्छता के साथ पौष्टिक भोजन बनाने की विधि समझाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ऊर्जा मंत्री पारस जैन, अक्षरविश्व के संपादक एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य सुनील जैन, विनिता शर्मा, राजेश बोराना, सीएमएचओ डॉ विनोद गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. राजू निदानिया, डॉ. संजय पंचौली, डॉ. रवींद्र श्रीवास्तव, डॉ. अचला महाराजा सहित संजय दिवटे, राकेश मालवीय मौजूद थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अक्षरविश्व के संपादक एवं रोकस सदस्य सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को एक दिन नहीं बल्कि रोज पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए और इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।

       ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने सीएमएचओ से जानकारी ली कि प्रति मरीज पर भोजन का कितना खर्चा आता है। उन्होंने बताया प्रति मरीज का खर्च 10 रुपए आता है। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा मरीजों को अच्छा पौष्टिक भोजन मिल सके। इसके लिए जनसहयोग से कोष बनाया जाना चाहिए। इसमें अस्पताल के सभी डॉक्टर प्रतिवर्ष 1000 रुपए की राशि जमा करवाएं। ऊर्जा मंत्री ने अपनी ओर से 1000 रुपए कोष के लिए दिए। इसके बार संपादक श्री जैन एवं जिला चिकित्सालय के कर्मचारी संजय दिवटे ने कोष के लिए 1000 रुपए की राशि प्रदान की। संचालन डॉ. सीएम पौराणिक ने किया।

Leave a reply