प्रशासक कार्यालय, वैदिक शोध संस्थान एवं पुलिस चौकी में झंडा वंदन हुआ
उज्जैन । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रातः श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासनिक कार्यालय एवं चिन्तामण स्थित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में झंडा वंदन किया गया। प्रशासनिक कार्यालय में झंडा वंदन मंदिर प्रबंध समिति के प्रभारी प्रशासक श्री क्षितिज शर्मा ने किया। इस अवसर पर सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान एवं कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में झंडावंदन मंदिर के पुजारी एवं मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री प्रदीप गुरू ने किया। इस अवसर पर संस्थान प्रभारी प्राचार्य श्री पीयूष त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। संस्थान परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। इसी तरह मंदिर की पुलिस चौकी पर भी चौकी प्रभारी श्रीमती आशा सोलंकी ने झंडा वंदन किया।