तोपखान चैराहा पर लहराया तिरंगा
उज्जैन। देश के सबसे बडे़ महापर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के उपलक्ष में दैनिक दस्तक परिवार द्वारा तोपखाना चैराहे पर झण्डावंदन समारोह आयोजित किया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा, उपाध्यक्ष उदय चंदेल, सचिव विक्रमसिंह जाट ने राष्ट्रिय ध्वज फहराया। इस अवसर पर दैनिक दस्तक के ब्यूरो चीफ मलंग अहमद खान, नगर प्रतिनिधि असलम खान, दैनिक अपनी दुनिया के ब्यूरो चीफ शुभम जायसवाल, विशाल शर्मा, आलोक शर्मा, अजय तिवारी, कैलाश सिसोदिया, फहीम सिकंदर, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, मशाल सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान, आजम खान, शाहीद खान, राकेश मंडलोई, दाऊद खान, मजीद खान, शायर जाकिर वारसी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी उपस्थित थे। झण्डा वंदन के बाद राष्ट्रीय गीत गाया गया एवं मिठाई बाटी गई और हिन्दुस्तान जिंदाबाद भारत माता कि जय के नारे लगाये गये। गौरतलब है कि मलंग खान, असलम खान और उनका परिवार पिछले 25 वर्षों से तोपखाना में झंडा वंदन करते आ रहे हैं।