मंत्री जैन बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए
उज्जैन @ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्कूलों में विशेष मध्यान्ह भोजन बच्चों को दिया गया। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन इस अवसर पर मोहनपुरा हाइस्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुऐ। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, सीइओ जिला पंचायत श्री संदीप जी.आर. तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी बच्चों के साथ मौजूद थे। बच्चों को खीर-पुड़ी, सब्जी-रोटी, लड्डू आदि परोसे गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि प्रदेश में बच्चों की शिक्षा के लिये राज्य शासन सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिस गरीब परिवार के बच्चे को मदद चाहिए, उसे स्वेच्छानुदान मद से मदद करेंगे। उन्होंने मौजूद बालक-बालिका से पहाड़ा बुलवाया तथा इनाम के रूप में 100-100 रुपये भी दिये।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि तरक्की के लिये बच्चे अपना आत्मविश्वास बुलंद रखें। उन्होंने मौजूद किसानों को बताया कि जिले में नि:शुल्क खसरा खतौनी का वितरण शुरू कर दिया गया है। आगामी एक सितम्बर से नक्शा वितरण भी करेंगे। इस अवसर पर अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया।