top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वतन्त्रता दिवस पर उद्बोधन देंगी साध्वी नमीवर्षाश्रीजी

स्वतन्त्रता दिवस पर उद्बोधन देंगी साध्वी नमीवर्षाश्रीजी


उज्जैन @ महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र के तत्वावधान में साध्वीवर्या नमीवर्षाश्रीजी, नेहवर्षाश्रीजी की निश्रा में 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे प्रेमछाया परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा। केन्द्र के अशोक भंडारी के अनुसार ध्वजारोहण पश्चात 11.15 पर प.पू. साध्वीजी का ‘देश है तो धर्म है’ विषय पर प्रेरक उद्बोधन होगा। राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में शामिल होकर लाभ लेने का अनुरोध केन्द्र सदस्यों ने किया है।

Leave a reply