top header advertisement
Home - उज्जैन << आज टाॅवर पर राष्ट्रीय ध्वज एवं प्रतीक चिन्ह का निःशुल्क वितरण

आज टाॅवर पर राष्ट्रीय ध्वज एवं प्रतीक चिन्ह का निःशुल्क वितरण


उज्जैन। श्री चिडार समाज विकास समिति द्वारा आज 15 अगस्त के अवसर पर टाॅवर चैराहे पर राष्ट्रीय ध्वज एवं प्रतीक चिन्ह का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया के अनुसर प्रातः 7 से 9 बजे तक यह आयोजन किया जाएगा। समाज अध्यक्ष नरेश आठिया, सचिव किशोर शेरा, प्रभुसिंह चित्तौड़िया, रामकिशन भरतरिया, कमलेश धंधेरे, रामेश्वर गोईया, संजू आठिया, मनीष आठिया, मनोज आठिया, संदीप हनुमनतैया ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Leave a reply