top header advertisement
Home - उज्जैन << जब तक किसानों के अधिकार नहीं मिल जाते, उनके लिए लड़ाई लड़ते रहूंगा- सिंधिया

जब तक किसानों के अधिकार नहीं मिल जाते, उनके लिए लड़ाई लड़ते रहूंगा- सिंधिया


उज्जैन। इंदौर रोड़ स्थित कान्हा वाटिका में सोमवार को किसान अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में किसान उपस्थित हुए। यहां पहुंचे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सदैव किसानों के साथ हूं और जब तक किसानों के अधिकार नहीं मिल जाते उनके हित की लड़ाई लड़ता रहूंगा। भाजपा सरकार किसानों को कुचलने का काम कर रही है, लेकिन मैं मरते दम तक किसानों के खिलाफ होने वाले हर षड़यंत्र को विफल करूंगा। 

सम्मेलन संयोजक उमेशसिंह सेंगर के अनुसार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसान इस सम्मेलन में उपस्थित हुए। किसानों की लड़ाई लड़ने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का किसानों ने साफा बांधकर सम्मान किया तथा हल भेंट किया। सिंधिया से किसानों ने निवेदन किया कि हमारी लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रखें। उमेशसिंह सेंगर ने संबोधित करते हुए कहा कि सिंधियाजी सदैव ही किसानों के साथ रहे हैं। वे पूर्व में भी राघोपिपलिया में किसानों की समस्या सुनने आए थे। सम्मेलन में मुख्य रूप से सूर्यप्रकाश शर्मा, मुकेश पाटीदार राघोपिपलिया, कमलसिंह आंजना नलवा, रामसिंह पटेल आकासोदा, अर्जुनसिंह सोलंकी हासामपुरा, चंदरसिंह सोलंकी हासामपुरा, मोहनलाल शर्मा बृजराजखेड़ी, रतनसिंह जमालपुरा, विजय बोड़ाना, आशीष सरिया, ओमप्रकाश मकवान, मुकेश जाल, जितेन्द्र बिहाणिया सहित हजारों किसान मौजूद थे। संचालन अजयशंकर तिवारी ने किया एवं आभार पदमसिंह पटेल ने माना। 

Leave a reply