श्रीकृष्ण ने राधाजी, गोपियों संग फोड़ी मटकी
उज्जैन। क्षीरसागर काॅलोनी स्थित लिटिल ब्लाॅसम किड्स प्ले स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव पर श्रीकृष्ण रूप में आए बच्चों ने राधाजी एवं गोपियों संग मटकी फोड़ आनंद बरसाया। इस अवसर पर स्कूल संचालिका डाॅ. अर्चना पांडे, वीनू नीमा सहित समस्त अध्यापिकाएं व पालकगण उपस्थित थे।