top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय जनता पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चाइना की वस्तुओं का बहिष्कार करने एवं स्वदेशी अपनाने हेतु जनजागरण अभियान चलाया गया

भारतीय जनता पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चाइना की वस्तुओं का बहिष्कार करने एवं स्वदेशी अपनाने हेतु जनजागरण अभियान चलाया गया


भारतीय जनता पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चाइना की वस्तुओं का बहिष्कार करने एवं स्वदेशी अपनाने हेतु जनजागरण अभियान चलाया गया ! 
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार चीन द्वारा भारतीय सीमा पर सेना पहंचा कर सतत रूप से देश पर दबाव बनाया जा रहा है साथ ही वैश्विक स्तर पर अनर्गल बयान बाज़ी कर एवं भारत की धर्मनिरपेक्षता पर सवालिया निशान लगाकर देश की एकता अखंडता एवं संप्रुभता को छिन्न भिन्न करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा इसका मुंहतोड़ जवाब देने एवं चीन को सबक सिखाने का सबसे सार्थक तरीका चीन का आर्थिक बहिष्कार है इसीके तहत शनिवार को जिलाध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह गाँधी की अगुवाई में छत्रिचौक पर नगर भाजपा द्वारा चाइना के सामान का  बहिष्कार कर उसे आर्थिक रूप से कमजोर किये जाने हेतु रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोकजागरण अभियान चलाया गया जिसमे नाट्य कलाकारों द्वरा चीनी सामन के बहिष्कार का सन्देश समाज में प्रसारित किया गया ! नुक्कड़ नाटक में चाइना द्वरा किस तरह गुणवत्ताहिन् एवं स्वास्थ के लिए हानिकारक वस्तुओं को सस्ते दामो में भारत में बेचा जाता है , किस तरह हमारे प्रत्येक उत्सव में चाइना के हानिकारक माल का समावेश होता है चाहे वो राखी हो , दीपावली हो ,या होली हो लगभग हर त्यौहार में चाइना की वस्तुओं का उपयोग किया जाता है को समाज के सामने प्रस्तुत किया गया ! कार्यक्रम में विशेष आतिथ्य संभागीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी का प्राप्त हुआ एवं पमुख रूप से उर्जा मंत्री श्री पारस जैन , विधायक डॉ मोहन यादव , महामंत्री श्री सुरेश गिरी , श्री संजय अग्रवाल ,कार्यक्रम प्रभारी श्री राजकुमार जटिया , श्री बुद्धि विलास उपाध्याय , श्री के पी झाला , श्री दिनेश जाटवा , श्री वीरेंदर काले , मंडल अध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता , श्री अमय आप्टे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता एवं रहवासी उपस्तिथ रहे !

 

Leave a reply