श्रावण-भादों मास की सवारियों के एक दिन पूर्व, फूलों से सजता है भगवान महाकाल का दरबार
उज्जैन । श्रावण भादों मास की भगवान महाकाल की सवारियों के एक दिन पूर्व रविवार को फूलों से सजता है भगवान महाकाल का नंदीगृह एवं गर्भगृह। इन्दौर निवासी समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री हेमंत नेमा रंग -बिरंगे फूलों एवं कारीगरों का खर्चा वहन करते है। इनके द्वारा अभी तक इस कार्य में लाखों रूपये खर्च कर चुके है।
फूलों की सजावट के कार्य की प्रेरणा मंदिर समिति के सदस्य एवं मंदिर के पुजारी श्री प्रदीप गुरू ने दी है एवं जो कार्य श्रावण-भादों माह की सवारियों के एक दिन पूर्व रविवार से फूलों की सजावट की जा रही है। मंदिर में इस समय हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्षन के लिए आ रहे है। नंदी मण्डपम् एवं गर्भगृह को फूलों से सजाने पर इस आकर्षक फूलों की सजावट की भूरी-भूरी प्रषंसा करते है।