छह व्यक्ति जिला बदर
उज्जैन । उज्जैन जिले के छह व्यक्तियों को निरन्तर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने पर एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है। जिला बदर के आदेश 12 अगस्त को शाम 4 बजे से प्रभावशील हो गये हैं। जिन व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है, उनमें अविनाश पिता रमेशचन्द्र निवासी हीरा मील की चाल उज्जैन, निजाम उर्फ निजामुद्दीन पिता मोइनुद्दीन निवासी फकीर मोहल्ला महिदपुर, डीके उर्फ दिनेश पिता रामजीमल मीणा निवासी नागदा, गंपू उर्फ गंपिया उर्फ मुमताज पिता शेर अली निवासी इंदिरा कॉलोनी महिदपुर, दिलीपसिंह पिता प्रहलादसिंह राजपूत ग्राम निंबोदियाकला नागदा तथा सोनू पिता शफी हेला निवासी जांसापुरा उज्जैन शामिल हैं।