स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल हुई
उज्जैन । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित की जाने वाली परेड की रिहर्सल आज दशहरा मैदान पर आयोजित की गई। रिहर्सल में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। परेड के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रिहर्सल की गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डमी मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने परेड का निरीक्षण किया, सलामी ली एवं परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।